The UK High Court has issued a bankruptcy order against Vijay Mallya, after which Indian banks have been allowed to confiscate his assets across the world. Fugitive businessman Vijay Mallya has denied any right to appeal against the bankruptcy order by the UK High Court.
ब्रिटेन के हाई कोर्ट ने विजय माल्या के खिलाफ दिवालिया आदेश जारी किया है, जिसके बाद भारतीय बैंकों को दुनियाभर में उनकी संपत्ति को जब्त करने की अनुमति मिल गई है. भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने ब्रिटेन के हाई कोर्ट द्वारा दिवालिया आदेश के खिलाफ अपील करने के किसी भी अधिकार से इनकार किया है.
#VijayMallya #UK #Court